पटना। बिहार के भागलपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ जब खेलते वक्त अचानक एक बम फटने से 7 बच्चे घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब बच्चे गली में खेल रहे थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके को घेर लिया गया है।
भागलपुर DSP आनंद कुमार ने बताया, हबीबपुर थाना क्षेत्र में कुछ बच्चे खेल रहे थे जहां एक विस्फोट हुआ जिसमें कुल 7 बच्चे घायल हुए हैं। 4 बच्चों को मामूली चोट आई है लेकिन 3 बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। घटनास्थल का मुआयना किया गया है, यह किस प्रकार का बम था और कितना शक्तिशाली था यह जांच के बाद पता चलेगा।
यदि किसी विस्फोट का इस्तेमाल किया गया है तो वो किसने बनाया या कहां से आया इस पर भी जांच की जा रही है। अभी जो बताया गया है उसके अनुसार किसी के घर से सामान लाकर बच्चे खेल रहे थे जिसमें विस्फोट हुआ है। स्ढ्ढञ्ज जांच कर रही है और हम मामले के पूरी तह में जाएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi