30 सितंबर की सुबह साउथ कोरियन मूवी और सीरीज लवर्स के लिए एक बुरी खबर लेकर आई। फिल्मों और शोज में विलेन की भूमिका से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं पार्क जी आह (Park Ji Ah) अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
साउथ कोरियन एक्ट्रेस का रविवार को निधन हो गया है। वह सिर्फ 52 साल की थीं। पार्क के निधन की जानकारी उनकी एजेंसी की तरफ से दी गई है। एजेंसी द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि अभिनेत्री ने आधी रात करीब 2 बजकर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली। उनके निधन का कारण इस्केमिक स्ट्रोक है।
इस्केमिक स्ट्रोक से गई जान
कहा जा रहा है कि पार्क जी आह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। वह इस्केमिक स्ट्रोक की वजह से बेहोश भी हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती थीं, लेकिन वह बच नहीं पाईं। सूंपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में वह सेरेब्रल इंफार्क्शन के कारण गिर गई थीं और अस्पताल में इससे जूझ रही थीं, लेकिन दुर्भाग्य से, वह ठीक नहीं हो पाईं और उनका निधन हो गया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi