भोपाल। मप्र में सोमवार को तय हो जाएगा कौन होगा प्रदेश का अगला चीफ सेक्रेटरी।30 सितंबर को वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा रिटायर होंगी। 30 सितंबर को वीरा राणा का एक्सटेंशन खत्म हो रहा है। मुख्यमंत्री के ओएसडी अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा, एसीएस एसएन मिश्रा मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल बताए जाते हैं। दोनों 1990 बैच के आईएएस अफसर है।
मुख्य सचिव के लिए वरिष्ठता के आधार पर आईएएस अनुराग जैन का भी नाम है, लेकिन अनुराग जैन फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। केंद्र में पदस्थ अनुराग जैन 1989 बैच के आईएएस हैं। वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा को एक्सटेंशन मिलना मुश्किल लग रहा है। वीरा राणा को रिटायरमेंट के बाद राज्य निर्वाचन आयोग का आयुक्त बनाई जा सकती हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi