बिलासपुर
ज्ञात हो कि कोरोना काल से बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बंद किया गया था, जिसके कारण आम नागरिकों, विद्यार्थी, कर्मचारी, व्यापारी सहित हजारों यात्रियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। केंद्रीय लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान संबंधित क्षेत्र में दौरा कर रहे श्री तोखन साहू जी से आमजनों ने प्रमुखता से इसकी पुन: बहाली की मांग की थी। जनता की इच्छानुसार केंद्रीय राज्यमंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने रेलमंत्री श्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ट्रेन स्टॉपेज की पुन: बहाली की मांग रखी। जिसे रेल मंत्री ने सहजता से स्वीकार कर रेलयात्रियों के हित में निर्णय लिया।
ट्रेन ठहराव की सूचना मिलते ही संसदीय क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर उमड़ पड़ी। इस दिशा में अथक प्रयास के लिए जनता द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू को? भारी मात्रा में फोन-संदेशों के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित किया गया। रेलमंत्री द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू को लिखे पत्र में आश्वासन देते हुए कहा गया है कि करगीरोड रेलवे स्टेशन, बेलगहना रेलवे स्टेशन एवं टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलगाडियों के ठहराव को स्वीकृत कर दिया गया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi