नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सिंह को पुलिस ने ‘जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आतिशी के काफिले में एक पायलट सहित सुरक्षा कवर मुहैया कराया है। प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री को गृह मंत्रालय के निर्देश पर ‘जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। दिल्ली पुलिस ‘जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के लिए पालियों में 22 सुरक्षाकर्मी तैनात करती है।
‘जेड श्रेणी की सुरक्षा में निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ), ‘एस्कॉर्ट और सशस्त्र सुरक्षा कर्मी भी शामिल होते हैं। एक पुलिस सूत्र ने कहा कि खतरे के आंकलन के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा आगे भी उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जा सकती है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi