जशपुरनगर
मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि 13 जून को पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से बदनाम करने की नियत से फेसबुक पर फेक आईडी बना कर अश्लील पोस्ट कर रहा है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुनकुरी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा 509 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। साईंबर सेल के सहयोग से शुरू हुई जाँच में तपकरा निवासी आरोइत सहदेव राम का नाम सामने आया।
अपराध पंजीबद्ध होने की भनक पा कर आरोपित तमिलनाडु भाग गया। कुनकुरी पुलिस की टीम पतासाजी में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित सहदेव राम इन दिनों तपकरा स्थित घर में छिपा हुआ है। कुनकुरी पुलिस की टीम ने छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi