रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने तालाब में डूबने से हुई मौत के प्रकरण में राजस्व विभाग द्वारा पीडित परिवार को आरसीबी 6-4 के तहत 4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई। इस सहायता को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जिले के खरोरा तहसील के ग्राम अडसेना निवासी 41 वर्षीय स्वर्गीय श्री शत्रुहन निषाद 16 अप्रैल 24 को सुबह 6 बजे गांव के तालाब में नहाने गए थे। जहां उनका पैर फिसलने की वजह से तालाब में गिर गए। जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उक्त घटना की जानकारी खरोरा थाने को दी। मृतक की पत्नी ने श्रीमती संतोषी निषाद ने मुआवजे के लिए आवेदन किया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी। जिसके बाद मृतक की पत्नी को 23 सिंतबर 2024 को आरसीबी 6-4 के तहत 4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान कर दी गई।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi