रायपुर
सरगुजा जिले के विकासखण्ड सीतापुर अंतर्गत ग्राम सोनतराई में रहने वाली लीलावती का पक्का मकान बनकर तैयार है। लीलावती का कहना है कि शासन ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता प्रदान कर खुशियों की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ कच्चे घर में रहतीं थी, जो मुख्य सड़क से काफी नीचे था जिसकी वजह से बारिश के दिनों में घर में पानी भर जाता था, साथ ही छप्पर में से पानी रिसना, दीवारों में सीलन, कीड़े-मकोड़ों से भी वे काफी परेशान थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हम जैसे परिवारों को बड़ी राहत दी है। इसके लिए वे उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करती हैं।
इसी प्रकार ग्राम बमलाया की हितग्राही उर्मिला का कहना है कि उनका सपनों का आशियाना तैयार होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, फिर वो पूरे परिवार के साथ यहां खुशी-खुशी रहेंगे। स्वयं के बनते हुए मकान को देखकर मन बहुत खुश हो जाता है। उर्मिला के पति खासो राम ने बताया कि मकान लगभग बनकर तैयार है, इसमें रंग-रोगन के साथ थोड़ा-बहुत काम बचा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा। जल्द ही वे गृह प्रवेश करेंगे। शासन ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी और अब कच्चे घर में रहकर होने वाली अलग अलग तरह की समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने इस हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi