राजनांदगांव.
मोखला एनिकट शिवनाथ नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। नहाने के दौरान वह पानी में डूब गए। मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से लगभग तीन से चार घंटे के बाद दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान सुमित यादव (16) और शाहिद अली (12) के रूप में हुई है। दोनों युवक लखोली के रहने वाले हैं। राजनांदगांव सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि राजनांदगांव से लगे मोखला में कुछ बच्चे पिकनिक मनाने गए थे। नहाने के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही होमगार्ड के गोताखोरों को सूचना दी गई, जिसकी मदद से दोनों का शव बरामद किया गया है। शवों का पोस्टमार्टम कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi