भोपाल। शहर के अरेरा हिल्स थाना इलाके में युवती की जहरीला पदार्थ पीने से मौत हो गई। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है। लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया है, कि उसके प्रेम-प्रसंग को लेकर परिवार वाले नाराज थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी विधानसभा के सामने बस्ती में रहने वाली 24 वर्षीय किरण प्रजापति पिता बाबूलाल प्रजापति कॉलेज की पढ़ाई कर चुकी थी। शनिवार को परिवार वाले उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। शुरुआती चेकअप के बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजपताल से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने मर्ग कायम शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार किरण प्रजापति की एक युवक से नजदीकियां थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, और शादी करना चाहते थे। लेकिन युवती अपने परिवार वालों को इस बारे में नहीं बता पा रही थी। इस कारण उसने युवक के पिता के जरिए अपने पिता से बात कराई थी। युवक के पिता ने फोन पर दोनों के रिश्ते की बात की लेकिन बाबूलाल प्रजापति ने असहमति जताते हुए इस रिश्ते के लिए इंकार कर दिया साथ ही बेटी को भी जमकर डांट फटकार लगाई थी। इसके बाद ही किरण ने जहरीला पदार्थ पी लिया था। आगे की जांच में पुलिस मृतिका के परिवार वालों सहित युवक के पिता के बयान दर्ज करते हुए मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगालेगी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi