लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को देश भर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने सरकारों की नीयत और नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर सरकारों की मंशा में खोट है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए कहा, कि यूपी, बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक समेत देश भर में महिलाओं के साथ हो रही दिल दहला देने वाली घटनाएं चिंताजनक हैं। इस पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति बेहद दुखद है।
उन्होंने आगे कहा है, कि यह समय गंभीर चिंतन का है कि महिला सुरक्षा और सम्मान के मामले में सरकार की नीयत और नीति में कहीं कोई कमी तो नहीं है। मायावती ने सरकार और पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठाए और कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों में पुलिस की संलिप्तता स्थिति को और भी गंभीर बना रही है। उन्होंने निष्पक्ष और गंभीर कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि इन घटनाओं से देश और प्रदेश की बदनामी न हो। मायावती के इस बयान ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चल रही बहस में एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi