सुकमा.
फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम नीलावरम में रहने वाले लखमा बजामी की दो साल की बेटी खेलने के दौरान गर्म पानी में गिर गई। उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लखमा बजामी की दो साल की बेटी हिमांशी 12 सितंबर की शाम को घर में खेलने के दौरान गर्म पानी में गिर गई। गर्म पानी में गिरने से बच्ची झुलस गई।
बच्ची की आवाज को सुनकर परिजनों ने उसे बेहतर उपचार के लिए सुकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। यहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत की खबर सुनकर परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों में भी शोक की लहर छा गई। शव सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi