ग्वालियर में अनोखा मामला सामने आया है। यहां जीवाजी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राजकमल अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में एक सिरफिरे आशिक ने आग लगा दी थी। जिसमें गर्लफ्रेंड की स्कूटी सहित सात गाड़ियां चलकर खाक हो गई थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में कार से एक युवक निकलकर पेट्रोल की बोतल लेकर गाड़ियों में आग लगाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उसका कहना है कि अपार्टमेंट में उसकी गर्लफ्रेंड रहती है। उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया है। वह उससे बात नहीं कर रही थी, इसलिए गर्लफ्रेंड की अकड़ निकालने के लिए उसने पार्किंग में खड़ी गर्लफ्रेंड की गाड़ी को जलाना चाहता था, लेकिन आग इतनी भड़क गई कि अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi