भोपाल (मध्य प्रदेश): शहर के बैरसिया में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को हुई घटना के बाद बैरसिया पुलिस ने थाना परिसर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के धरने के बाद मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कार्यकर्ताओं का धरना और प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। बैरसिया थाने के टीआई अरुण शर्मा ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी के अलावा तीन अन्य लोग भी लड़की के साथ छेड़छाड़ और छेड़छाड़ में शामिल थे।
टीआई ने बताया कि नाबालिग बैरसिया के एक गांव की रहने वाली है और 11वीं कक्षा में पढ़ती है और आरोपी मंसूरी (आरोपी का नाम) द्वारा लगातार छेड़छाड़ और परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि मंसूरी सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरों पर अश्लील कमेंट करता था और अक्सर उसका पीछा करता था।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi