भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुस्तक "सेल्फ मैनेजमेंट थ्रू सेल्फ इवेलुएशन" का समत्व भवन में विमोचन किया। डॉ. विक्रांत सिंह तोमर की "आत्मबोध" पर केंद्रित इस पुस्तक का आमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने लिखा है। डॉ. भागवत ने पुस्तक को नई पीढ़ी के युवाओं के स्व-मूल्यांकन के लिए उपयोगी साधन निरूपित किया है।
भारतीय आध्यात्मिक अवधारणाओं पर अंग्रेजी में प्रकाशित इस पुस्तक के 7 अध्याय हैं। प्रश्नावली के स्वरूप में यह पुस्तक त्रिगुण अर्थात्सत्वगुण, रजोगुण व तमोगुण तथा कर्ताभाव के आधार पर स्वयं के व्यक्तित्व को जानने, स्थितप्रज्ञ की अवधारणा के आधार पर अपने मस्तिष्क और विचारों के परीक्षण तथा विक्षेप-पंचक्लेश विकार के आधार पर स्वयं के संघर्षों से अवगत होने का अवसर प्रदान करती है। इसी प्रकार आध्यात्मिक अभ्यास, अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिगृह, संतोष, तप, स्वाध्याय और ईश्वर परिधान पर केन्द्रित अध्यायों में भी सरल व रूचिकर तरीके से प्रस्तुत प्रश्नों के माध्यम से स्व से अवगत होने का मौका यह पुस्तक देती है। साथ ही यह पुस्तक कर्म व ज्ञान योग तथा भक्ति के माध्यम से स्वयं के उत्थान और कुंडलिनी द्वारा अपनी क्षमताओं के परीक्षण का भी अवसर प्रदान करती है। पुस्तक प्रभात प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है। पुस्तक के विमोचन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का लेखक डॉ. तोमर ने अंगवस्त्रम भेंट कर अभिवादन किया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi