अबूजा । उत्तर-पूर्व नाइजीरिया में भीषण बाढ़ के कारण 30 लोगों की मौत हुई और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बोर्नो राज्य में एक प्रमुख बांध के टूटने से भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, इससे निवासियों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पड़ी।
बात दें कि यही बांध 30 साल पहले भी टूटा था। राज्य सरकार ने कहा कि असामान्य रूप से भारी बारिश के कारण बांध में क्षमता के मुताबिक पर्याप्त पानी भर गया था। नाइजीरिया में दो वर्ष पहले भी भीषण बाढ़ आई थी जिसमें 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी का करीब 15 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न है। राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की संख्या 30 है। बोर्नो के गवर्नर के सहयोगी ने बताया, ‘‘ अब तक बाढ़ से करीब 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi