भोपाल । केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल की सडक़ों को मंजूरी दी है। बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में तीन राज्यों की सडक़ों को स्वीकृति दी गई है। 113.58 करोड़ की लागत से मध्यप्रदेश में 152.44 कि.मी की 60 सडक़ें बनेंगी। वहीं महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 745.286 कि.मी. की 117 सडक़ें और केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है।
पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश में 113.58 करोड़ रूपए की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सडक़ों को स्वीकृति दी गई है। मध्यप्रदेश में अनुपपुर जिले में 10 अशोक नगर जिले में पांच, बालाघाट में चार, छिंदवाड़ा जिले में आठ और गुना जिले की 4 सडक़ों को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले में भी एक-एक सडक़ को स्वीकृति दी गई है। शिवपुरी में सात , सीधी में पांच, उमरिया और विदिशा जिले की छह-छह सडक़ें स्वीकृत की गई हैं।
महाराष्ट्र में पीएम ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत 745.286 कि.मी. सडक़ें बनाई जाएंगी। महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 117 सडक़ों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी। वहीं, केरल राज्य में पीएम ग्राम सडक़ योजना-3 के अंतर्गत 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi