रायपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के वरिष्ठ लेखा अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल के आवास और कार्यालयों पर आज दबिश दी। यह अधिकारी रायपुर स्थित प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय में कार्यरत है।
महज 18 साल में कड़ी कर दी अकूत संपत्ति
आरोप है कि अधिकारी ने 13 जुलाई 2006 को एसओ (SO) के पद पर 4,800 रुपये के ग्रेड पे में नौकरी शुरू की थी। इसके बाद से उसने कृषि भूमि और कई जगहों पर जमीनें खरीदी और ऐसे करते करते करीब 10 अचल संपत्तियां अर्जित कीं।
सीबीआई के अनुसार, नौकरी के दौरान अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त रहा और अपनी आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की। जांच में सामने आया है कि 31 अगस्त 2007 से 31 मई 2024 तक उसने और उसकी पत्नी के नाम पर करीब 3.89 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति जमा की। इस दौरान उसकी आय से अधिक संपत्ति 1.47 करोड़ रुपये आंकी गई है। CBI की ओर से बताया गया कि आज(सोमवार) को रायपुर में आरोपी के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों सहित 03 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi