रियो डी जनेरियो। ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को प्रतिबंधित करने वाले फैसले के खिलाफ हजारों लोगों ने रियो डी जनेरियो की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म बैन करने को लेकर इस तरह सड़कों पर प्रदर्शन का यह पहला मामला है।
जानकारी अनुसार सुप्रीम फेडरल कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोराइस ने एलोन मस्क द्वारा ‘एक्स’ के लिए नया कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त न करने के कारण इसे ब्लॉक करने का आदेश दिया था। इसके अलावा, न्यायाधीश ने मस्क की कंपनी स्टारलिंक के खातों को भी फ्रीज कर दिया था, हालांकि मस्क ने इस फैसले को गैरकानूनी बताया, क्योंकि ‘एक्स’ और ‘स्टारलिंक’ अलग-अलग कंपनियां हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ‘एक्स’ के निलंबन का समर्थन किया है। इसके बाद ही सैकड़ों लोग संबंधित जज के इस्तीफे की मांग करते हुए कोपाकबाना बीच पर एकत्रित हुए और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन ने न्यायालय के फैसले के खिलाफ लोगों में उपजे व्यापक असंतोष को उजागर कर दिया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi