वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पिछले काफी समय से हंटर क़ानूनी पचड़ों में फंसे हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे पर कई मामले चल रहे हैं। इनमें से एक टैक्स फ्रॉड का मामला भी है। हंटर पर टैक्स चोरी का आरोप है और यह आरोप फेडरल लेवल पर है और कोर्ट के डॉक्यूमेंट से भी इसके प्रमाण मिलते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे पर टैक्स चोरी के 9 मामले हैं। टैक्स चोरी के इन मामलों में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे हंटर को जेल की सजा भी हो सकती है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi