गुवाहाटी । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार राष्ट्रवादी लोगों की होगी, राष्ट्र-विरोधियों की नहीं। भाजपा नेता ने यह दावा नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर अपने प्रचार में पूर्व आतंकवादियों और अलगाववादियों के परिवार के सदस्यों का इस्तेमाल कर कश्मीर में चुनावी लड़ाई में उतरने का आरोप लगाते हुए किया।
माधव ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी क्योंकि वह जम्मू क्षेत्र में 35 सीटें जीतने के अलावा कश्मीर में भी जीत दर्ज करेगी। माधव ने एक चुनावी रैली में कहा, हमने पिछले पांच वर्षों में अनुच्छेद 370 को खत्म किया है और इस क्षेत्र में शांति, प्रगति और विकास लाया है। यह प्रगति और विकास जारी रहेगा। हमने 2024 में इस क्षेत्र की बागडोर अलगाववादियों और नरमपंथी अलगाववादियों को सौंपने के लिए इतनी मेहनत नहीं की है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi