वाशिंगटन। अमेरिका में पड़ोसियों के बीच विवाद के चलते गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। हमलावर को एक अन्य व्यक्ति ने गोली मार दी, जिसे गैर इरादतन हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 58 वर्षीय एक व्यक्ति ने ‘फ्रंट-एंड लोडर’ मशीन का इस्तेमाल करके कारों को टक्कर मारते हुए उस घर में घुस गया जहां समारोह चल रहा था। उस व्यक्ति ने घर में जमा हुए लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई।
रिपोर्ट में बताया कि उसी समय घर में रहने वाले एक व्यक्ति ने उस संदिग्ध को गोली मार दी। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास ‘फ्रंट-एंड लोडर’ मशीन में अज्ञात ईंधन से भरे चार ड्रम थे। पुलिस प्रमुख जो लोगन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह गोलीबारी इस क्षेत्र में पिछले कुछ सप्ताहों में हुई कई गोलीबारी की घटनाओं में से सबसे नई घटना है, जिसके कारण पुलिस ने हिंसा से निपटने के लिए कदम उठाने का संकल्प लिया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi