200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को जमानत मिल गई है। दो पत्ती वाले चुनाव चिन्ह से जुड़े मामले में उसे जमानत मिल गई है, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम ( PMLA ) और दिल्ली पुलिस के मकोका मामले के तहत चल रही जांच के कारण वह अभी जेल में है। इसलिए जमानत के बावजूद सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएगा।
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है, क्योंकि उस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) और दिल्ली पुलिस द्वारा महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामले दर्ज हैं। इससे पता चलता है कि अगर उसे जमानत भी मिल जाती है, तो भी वह जेल से बाहर नहीं निकल पाएगा। सुकेश पर 200 करोड़ रुपये के आरोप हैं।
बता दें कि, हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने सुकेश की पत्नी लीना मारिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई की, जिसका दिल्ली पुलिस ने विरोध किया। याचिका के जवाब में पुलिस ने कहा कि अगर सुकेश की पत्नी को ज़मानत दी गई तो वह दुबई भाग सकती है। इस मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होनी है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi