नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली भाजपा हेडक्वार्टर्स में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी शामिल हुए।
राज्य में एक अक्टूबर को एक चरण में चुनाव होना है। नतीजे 4 अक्टूबर को आने हैं। हालांकि हरियाणा चुनाव की तारीख 6 दिन पहले या 6 दिन बाद की जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा में 28 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के बीच पांच दिन छुटि्टयां हैं।
भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर तारीख बदलने की मांग की थी, जिस पर चुनाव आयोग विचार कर रहा है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi