रायगढ़
घरघोड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कया में बना पुल टूट गया। ग्रामीणों के बताएं अनुसार घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कया में पीडब्लूडी द्वारा बनाया गया था। पुल घरघोड़ा से कया बस्ती की तरफ जाने वाली सड़क में बनाया गया था जो सिसरिंगा कमतरा से खड़ी पहाड़ और घरघोड़ा मुख्यालय को जोड़ती है। पुल के बह जाने से ग्रामीणों को आवागमन समस्यायों से जूझना पड़ रहा है। गांव के बस्ती से स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आस-पास के गांवों को जोड़ता था पुल
सुबह-सुबह दोनों किनारों के बसे गांव के लोगों ने देखा पानी पुल के उपर से बह रहा था पानी का बहाव भयानक तेज था। बहते पानी को दखने लोगों की भीड़ लग ही रही थी कि कुछ लोगों पानी के करीब जा कर देखा की पुल ही क्षतिग्रस्त होकर बह गया है।
स्कूल जाने के लिए आस-पास के गांव से बच्चे तैयार हो कर आए हुए थे। स्कूल का जाने का समय हो रहा था। सुबह पानी भी रूक गई थी। पानी के पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा। बच्चों को पानी के पास आगे जाने सें ग्रामीणों ने रोका।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi