दिल्ली मेट्रो के सबसे पुराने कारिडोर रेड लाइन पर शनिवार को साढ़े पांच घंटे से मेट्रो का परिचालन प्रभावित है। इस वजह से यात्रियों को सफर में देरी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम DMRC) का कहना है कि झिलमिल से मानसरोवर पार्क के बीच मेट्रो कॉरिडोर पर सिग्नल का केबल चोरी होने से सिग्नल काम नहीं कर रहा है। इस वजह से दिलशाद गार्डन से शहादरा तक 25 किलोमीटर की धीमी रफ्तार से मेट्रो चल रही है। परिचालन प्रभावित होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है।
स्थिति यह है कि दिलशाद गार्डन से शहादरा स्टेशन के बीच मेट्रो धीमी गति से चल रही है। DMRC ने सुबह 8.45 बजे ट्वीट कर रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन से शाहदरा के बीच मेट्रो का परिचालन प्रभावित होने की सूचना दी।
इससे लगातार यह समस्या बनी हुई है लेकिन रेड लाइन पर शहीद स्थल से दिलशाद गार्डन और शहादरा से रिठाला के बीच मेट्रो का परिचालन सामान्य है। प्रभावित हिस्से रात में सिग्नल को ठीक किया जाएगा। इसलिए रेड लाइन सुबह मेट्रो का परिचालन सामान्य हो पाएगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi