सिसिली तट पर सुपरयाट के डूबने के बाद से लापता ब्रिटिश टेक करोबारी माइक लिंच की बेटी का शव बरामद हो गया है। माइक लिंच की 18 वर्षीय बेटी हन्ना लिंच सुपरयाट डुबने के बाद से लापता थी। लिंच परिवार इस सुपरयाट पर सवार था, जब सोमवार तड़के यह तूफान की चपेट में आकर डूब गया।
नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि उनका मानना है कि जहाज पानी के ऊपर आए बवंडर, जिसे वाटरस्पाउट के नाम से जाना जाता है, की चपेट में आ गया और डूब गया।
माइक लिंच का शव गुरुवार को बरामद किया गया था। वह हाल ही में धोखाधड़ी के आरोपों से बरी हुए थे और इसका जश्न मनाने के लिए परिवार सहित इस सुपरयाट पर आए थे। जीवित बचे 15 लोगों में उनकी पत्नी एंजेला बेकर्स भी शामिल हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi