रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के बच्चों के कौशल विकाश के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। राज्य के सरकारी स्कूलों में स्किल एजुकेशन को शामिल करने के उद्देश्य से, छत्तीसगढ़ सरकार ने मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ एक तीन साल की साझेदारी की है। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा (NCF) 2023 के अनुरूप है, और इसका उद्देश्य छात्रों को आवश्यक स्किल्स और शिक्षा प्रदान करना है।
इस समझौते के तहत, पहले दो शैक्षणिक वर्षों में 800 सरकारी स्कूलों में स्किल एजुकेशन लागू किया जाएगा। इसमें 1,600 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो 40,000 छात्रों को स्किल और जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत कांकेर और कोंडागांव जिलों से होगी और इसे धीरे-धीरे राज्य के सभी 33 जिलों में फैलाया जाएगा।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों के लिए मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा देने का भी निर्देश दिया है। इस पहल का उद्देश्य राज्य के पिछड़े माने जाने वाले आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को सशक्त बनाना है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi