नई दिल्ली । हरियाणा के चुनावी सर्वे में विधानसभा चुनाव में पार्टियों के प्रदर्शन का अनुमान लगाया गया। इसमें बीजेपी को 44 सीटों के साथ सबसे आगे बताया गया है। बीजेपी को 46.1% वोट मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 42 सीटें और 43.7% वोट मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य दलों को 4 सीटें मिल सकती हैं। जेजेपी और आईएनएलडी को एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है। जेजेपी को 0.9% और आईएनएलडी को 1.7% वोट शेयर मिल सकता है। यह आज तक के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में बताया गया है।
हरियाणा में इस समय बीजेपी की सरकार है। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 36.7% वोट शेयर के साथ 40 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 28.2% वोट और 31 सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला था। जेजेपी ने 14.9% वोट शेयर के साथ 10 सीटें जीती थीं। कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े 46 तक नहीं पहुंच पाई थी। नतीजों के बाद बीजेपी ने जेजेपी और अन्य के समर्थन से सरकार बनाई। बाद में बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ लिया और मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi