अफ्रीकी देश बोत्सवाना में कनाडाई खनन कंपनी को बड़ी सफलता मिली है।
उसने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डायमंड खोज निकाला है। यह हीरा 2492 कैरेट का बताया जा रहा है। बता दें कि कंपनी के अधिकारी इस खोज के बाद काफी खुश है।
119 साल पहले दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड खोजा गया था। वह 3041 कैरेट का था। एक सदी से ज्यादा वर्षों के बाद यह सफलता मिली है।
बोत्सवाना की खदानों में लुकारा डायमंड कॉर्प ने 2,492 कैरेट का हीरा खोजा है। इसे विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है।
यह दावा खनन कंपनी ने खुद किया है। लुकारा डायमंड कॉर्प ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हीरे की खोज एक्स-रे तकनीक का उपयोग करके उत्तरपूर्वी बोत्सवाना के कारोवे डायमंड खदान में की गई।
कितनी है डायमंड की कीमत
लुकारा ने इस खोज के बाद अभी हालांकि डायमंड की कीमत का खुलासा नहीं किया है और न ही डायमंड की गुणवत्ता के बारे में कोई जानकारी साझा की है।
अगर दुनिया के सबसे बड़े डायमंड की बात की जाए तो 1905 में दक्षिण अफ्रीका में ही 3016 कैरेट के कलिनन हीरे की खोज की गई थी।
लुकारा के अध्यक्ष विलियम लैम्ब ने बयान में कहा, “हम इस असाधारण 2492 कैरेट के हीरे की बरामदगी से बहुत खुश हैं।” कंपनी द्वारा जारी की गई तस्वीरों से पता चलता है कि हीरा हाथ की हथेली जितना बड़ा है।
उधर, बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकगवीत्सी मासीसी को गुरुवार को यह विशाल हीरा दिखाया गया। उनकी सरकार ने कहा कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डायमंड है।
वे खुश हैं कि उनके देश में यह खोज हुई है। बता दें कि बोत्सवाना दुनिया के सबसे बड़े हीरा उत्पादकों में से एक है और यही इस देश की आय का मुख्य स्रोत है।
इसकी सकल घरेलू उत्पाद में 30 प्रतिशत और इसके निर्यात में 80 प्रतिशत का योगदान है।
The post दुनिया के इस कोने में मिला 2492 कैरेट का हीरा, खोजने में लग गई एक सदी से भी ज्यादा… appeared first on .
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi