नाबालिग बेटियों से रेप करने वाले हैवान पिता को यहां की एक अदालत ने 123 साल कैद की सजा सुनाई है।
साथ ही करीब 9 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।
मामला 2022 का है, जब नाबालिग बहनों से पुलिस के पास शिकायत पहुंची कि उनका पिता एक साल से उनका यौन शोषण कर रहा है। इस घटना के सामने आने से पूरा देश दहल उठा था।
केरल के मलप्पुरम शहर में अपनी दो बेटियों से हैवानियत करने वाले कलयुगी पिता को कोर्ट ने 123 साल कैद की सजा सुनाई। मामले में सुनवाई मंजेरी की फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने की।
घटना साल 2021 से 2022 के बीच की बताई जा रही है। पीड़ित लड़कियों के मुताबिक, उनका पिता उनके साथ ऐसी घिनौनी हरकत एक साल से कर रहा था। वारदात के वक्त बहनों की उम्र 11 और 12 साल थी।
कोर्ट ने रेप के दोषी पिता पर 8.85 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने इस मामले में फैस्ट ट्रैक लेवल पर सुनवाई करते हुए सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर पिता को दोषी पाया है।
यह पहली बार नहीं है। दिसंबर 2023 में केरल के कासरगोड में दो नाबालिग लड़कों और उनकी नाबालिग बहन का तीन साल से अधिक समय तक यौन शोषण के आरोप में 25 वर्षीय व्यक्ति को दोषी पाए जाने पर अदालत ने 189 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi