कोलकाता। कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की। सीजेआई ने कहा- डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं, इसमें 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी।
टास्क फोर्स में केंद्र सरकार के पांच अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। कोर्ट ने सीबीआई से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट और राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। नेशनल टास्क फोर्स में जो 9 चिकित्सक हैं, उनमें आरके सरियन, सर्जन वाइस एडमिरल, डॉ. एम श्रीनिवास, डायरेक्टर एम्स दिल्ली, डॉ. प्रतिमा मूर्ति, बेंगलूरू, डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी, डायरेक्टर एम्स जोधपुर, डॉ. सौमित्र रावत, गंगाराम अस्पताल के मैनेजिंग मेंबर, प्रो. पल्लवी सापरे, डीन ग्रांड मेडिकल कॉलेज मुंबई, प्रो. अनिता सक्सेना, कार्डियोलॉजी हेड एम्स दिल्ली, डॉ. पद्मा श्रीवास्तव, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट एम्स दिल्ली और डॉ. नागेश्वर रेड्डी, मैनेजिंग डायरेक्टर एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल गेस्ट्रॉलॉजी। इनके अलावा 5 अन्य सदस्य हैं भारत सरकार के कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के गृह सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव, नेशनल मेडिकल कमीशन के अध्यक्ष और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनर्स के अध्यक्ष।
आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को दिया गया। केस की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। उधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली 21 अगस्त को पत्नी डोना के साथ प्रदर्शन करेंगे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi