भोपाल । प्रदेश में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव से बीमारियां बढ़ने लगी हैं। कहां एक तरफ डेंगू, मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं वायरल फीवर और अब कोरोना के भी मरीज मिलने लगे हैं। मंगलवार को एमपी पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
पांच दिन तक कार्यकर्ताओं से रहेगी दूरी
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल साइड एक्स पर लिखा कि मेरा COVID टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख्याल रखें।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi