मुंबई । महाराष्ट्र से जुड़ा एक ताजा सर्वे सामने आया है, जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। महाराष्ट्र में बीजेपी को सबसे ज्यादा 25.8 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को 18.6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा, शिंदे की शिवसेना को 14.2 प्रतिशत, एनसीपी अजित पवार गुट को 5.2 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है। वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 17.6 प्रतिशत, शरद पवार वाली एनसीपी को 6.2 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, 12.4 प्रतिशत वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं।
सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है। कुल 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 95-105 सीटें मिल सकती हैं। शिवसेना (शिंदे) को 19-24 सीटें, एनसीपी (अजित पवार) को 7-12 सीटें मिलने की संभावना है। इसके अलावा एमवीए में कांग्रेस को 42-47, शिवसेना (यूबीटी) को 26-31, शरद पवार की एनसीपी को 23-28 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। अन्य को 11-16 सीटें मिल सकती हैं। महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों का है। महायुति को सर्वे में मिलीं सर्वाधिक सीटों को भी जोड़ दिया जाए तो भी 141 सीटें ही मिलने की संभावना है, यानी कि बहुमत से दूर रह सकती है। वहीं, एमवीए को सर्वे में 122 सीटें मिलने की उम्मीद है। बहुमत किसी को नहीं मिलेगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi