लोकसभा निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास की अध्यक्षता में ई.व्ही.एम. व व्ही.व्ही. पैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला पदाधिकारी, प्रतिनिधियों की बैठक ली गई।
जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा निर्वाचन 2024, सूरजपुर जिले में उपयोग हेतु ई.व्ही.एम. व व्ही.व्ही. पैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जाँच 05 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक सम्पन्न किया जाना है।
प्रथम स्तरीय जांच का कार्य अवकाश के दिनों में भी किया जाना है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र हेतु ई.व्ही.एम. व व्ही.व्ही. पैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जाँच संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित ई.व्ही.एम. व व्ही.व्ही. पैट वेयर हाउस में ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियर के द्वारा सर्व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के उपस्थिति में किया जाना है।
ई.व्ही.एम. व व्ही.व्ही. पैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जाँच सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
ई.व्ही.एम. व व्ही.व्ही. पैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जाँच हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी जिसमें वेयरहाउस प्रवेश करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाईल, स्मॉर्ट वॉच, ईयर फोन सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस) पूर्णतः वर्जित है।
आयोग के निर्देशानुसार एफएलसी आके मशीनों की जांच के दौरान तलाशी व्यवस्था, एफएलसी कार्य का वेबकास्टींग किया जायेगा, जिसका भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर (छ०ग०) के द्वारा देखा जायेगा।
एफएलसी के दौरान सर्व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष, सचिव, स्वयं या अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति दिये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में दो प्रति फोटो जमा करने एवं एफएलसी के दौरान अध्यक्ष, सचिव, स्वयं या अधिकृत प्रतिनिधि को उपस्थित होने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपने प्रतिनिधि को निर्देशित करने के लिए अनुरोध किया गया।
इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के जिला पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi