मैहर । मैहर जिले की प्रभारी मंत्री बनने के बाद राज्यमंत्री राधा सिंह पहली बार मैहर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग हॉल में बैठक की और जिले के विकास की समीक्षा की। बैठक के बाद राधा सिंह मां शारदा के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मां शारदा के दर्शन करने पहुंची राज्यमंत्री राधा सिंह को पत्रकारों ने घेर लिया और सवाल करने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ' मैं अभी सवालों का जवाब देने के लिए मानसिक रूप से तैयार (प्रिपेयर) नहीं हूं।'
हालांकि, मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राज्यमंत्री राधा सिंह ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैहर के अलग जिला बनने से जो चीजें सतना जिले में रह गई हैं, उन्हें वापस लाने की कोशिश हो रही है। राधा सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है। हमारे राह चलते ही वे किसी भी बात पर आरोप लगा सकते हैं।उल्लेखनीय है कि राज्यमंत्री के गृह ग्राम में वनरक्षक की हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि गिरफ्तार किया गया आरोपी राज्यमंत्री का सहयोगी है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi