इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को अपने पूर्व जनरल और देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) चीफ रहे फैज हमीद को गिरफ्तार किया हैं। फैज की गिरफ्तारी की पुष्टि पाकिस्तानी सेना के विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने की है। अब उनके कोर्ट मार्शल की तैयारी की जा रही है।
आईएसपीआर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फैज हमीद को सैन्य हिरासत में ले लिया गया है। जिसके बाद टॉप सिटी हाउसिंग स्कीम घोटाले के सिलसिले में उनके कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल, "पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ टॉप सिटी केस में की गई शिकायतों का पता लगाने के लिए पाकिस्तानी सेना की एक टीम ने जांच की थी, जिसमें फैज अहमद के खिलाफ कई मामले सामने आए हैं।
आईएसपीआर ने ये भी कहा कि पाकिस्तान सेना कई प्रावधानों के तहत रिटायर्ड प्रमुख के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद ये कहा गया कि पूर्व जनरल के खिलाफ रिटायर होने के बाद पाकिस्तान सेना अधिनियम के उल्लंघन के कई मामले भी दर्ज किए गए हैं। फैज हामिद ने पेशावर कोर कमांडर के रूप में भी काम कर चुके हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi