वाशिंगटन। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही है हिंसा के विरोध में अमेरिका के ह्यूस्टर शहर में कई भारतीय और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने का आग्रह किया और उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई करने का वक्त है।
जानकारी के मुताबिक ह्यूस्टर में रविवार को शुगर लैंड सिटी हॉल में सैकड़ों भारतीय औ बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी अल्पसंख्यकों ने बांग्लादेश में हिंसा को रोकने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को खत्म करने की मांग की और वह हाथों में तख्तियां लिए थे जिन पर लिखा था-हिंदू नरसंहार बंद करो, अब खड़े हो जाओ और बोलो, हिंदू जीवन मायने रखता है, और हम भागेंगे नहीं, हम छिपेंगे नहीं जैसे भावनात्मक स्लोगन लिखे हुए थे।
आयोजकों ने बाइडेन प्रशासन से बांग्लादेश में अत्याचारों को रोकने और अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा के लिए निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की। हिंदू समुदायों के खिलाफ हिंसा में हालिया बढ़ोरती क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए एक तत्काल और खतरनाक खतरा बन गई है, और अब कार्रवाई करने का समय आ गया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi