सुकमा : जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। डूबमारका गांव की एक महिला, कवासी सुक्की, की आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से मौत हो गई।यह घटना तब हुई जब वह कल शाम करीब 5 बजे जंगल में गाय चराने गई थीं। पगडंडी मार्ग पर चलते समय महिला आईईडी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुकमा के एएसपी निखिल रखेजा ने घटना की पुष्टि की है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi