अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था। एक्ट्रेस ने उस इंटरव्यू में बताया था कि एक समय पर विराट कोहली उनके क्रश हुआ करते थे। इस पुराने बयान को हाल ही में एक सोशल मीडिया हैंडल ने शेयर किया, जिसमें मृणाल ठाकुर और विराट कोहली की तस्वीर के साथ लिखा गया था, विराट कोहली को मैं पागलों की तरह चाहती हूं। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, मृणाल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, स्टॉप इट, ओके। एक्ट्रेस ने यह कमेंट इसलिए किया ताकि लोग उन्हें गलत तरीके से न समझें और उनके पुराने बयान को लेकर कोई गलतफहमी न पैदा हो। उनका यह बयान अब खूब सुर्खियों में है।मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे जल्द ही फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ नजर आएंगी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi