भोपाल। श्यामला हिल्स थाना इलाके में बीते दिनो खुद को आग लगाने वाली विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला ने ने पति से विवाद के बाद गुस्से में आकर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। पुलिस के अनुसार मूल रुप से दमोह की रहने वाली नूरजहां (23) की ससुराल सागर में है। फिलहाल वह अपने पति और बच्चों के साथ टीटीटीआई के पास श्यामला हिल्स झुग्गीबस्ती में रहती थी। उसका पति मेहनत-मजदूरी करता है। बीते रविवार को महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद बढ़ने पर महिला ने गुस्से में आकर खुद पर तेल डालकर आग लगा ली थी। इलाज के दौरान महिला ने अपने बयानों में बताया था, कि उसका पति नो का आदि है। रविवार को उसने विवाद किया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। मामला कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनो सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi