भोपाल। स्टेशन बजरिया थाना इलाके में स्थित होटल साहिल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थाना पुलिस ने बताया कि मूल रुप से बिहार का रहने वाला तौकिर पिता इदरीस (47) करीब दो महीने से होटल साहिल में रहते हए यही काम कर रहा था। काम के बाद वह होटल के कमरे में ही सो जाता था। गुरुवार रात वह खाना खाने के बाद कमरे में सोन चला गया था। जब अगली सुबह वो काफी देर तक उठ कर नहीं आया तब होटल के कर्मचारियो ने उसे कमरे में जाकर देखा तो वह बिस्तर पर बेसूध हालत में पड़ा नजर आया। चैक करने पर उसके शरीर में कोई हलचल नजर नहीं आने पर एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के स्वास्थ्यकर्मी ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद होटल मालिक को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पीएम रिर्पोट आने पर ही सामने आ सकेगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi