भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि अंतरित करेंगे। इसके अलावा, रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रुपये की उपहार (नेग) राशि भी अंतरित की जाएगी। यह कार्यक्रम श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाभार्थी महिलाओं को आभार-पत्र और उपहार देंगे और राखी बंधवाएंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहनों के खातों में 1900 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। इसी तरह, प्रदेश की सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों और 416 नगरीय निकायों में भी वृहद स्तर पर आभार सह उपहार कार्यक्रम होंगे, जिसमें राज्य सरकार के मंत्रीगण और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम की थीम "रक्षाबंधन और सावन उत्सव" पर केंद्रित होगी, और "एक पेड़ मां के नाम" अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi