नई दिल्ली । आगामी 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा। इससे पहले दिल्ली के सभी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस की नजर हर जगह है चाहे सिक्योरिटी पॉइंट्स पर जवानों की तैनाती हो, गाड़ियों की चेकिंग हो या ड्रोन से नजर रखना। पुलिस यहां हर कोने पर सुरक्षा का खास ध्यान रख रही है। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक ऐसा ऐप बनाया है जो सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इस ऐप का नाम ई परीक्षण है और यह दिल्ली पुलिस के लिए ही बनाया गया है। इसका इस्तेमाल पब्लिक नहीं बल्कि पुलिस वाले ही इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए दिल्ली के लाल किले के आस-पास रहने वाले लोगों की जानकारी का सत्यापन होगा।
नॉर्थ डीसीपी मनोज मीणा ने बताया कि इस ऐप को इसी साल लॉन्च किया है और यह 15 अगस्त, 26 जनवरी जैसे मौकों पर काफी कारगर साबित होगा क्योंकि अब तक पुलिस के जवानों को एक-एक करके नागरिकों का वेरिफिकेशन करना पड़ता था। अब इस ऐप में उनका डाटा फीड रहेगा जिससे लाल किले के आस-पास और लाल किला से जुड़े जितने भी लोग हैं उन सभी की जानकारी, उनका क्रिमिनल बैकग्राउंड और वह किस राज्य के हैं इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस के पास होगी। दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त से पहले ही सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए हैं और लोगों को यह हिदायत भी दी है कि वह ड्रोन न उड़ाएं, क्योंकि लाल किले के आस-पास अभी ड्रोन उड़ाना मना है ऐसा करने पर कानूनी एक्शन लिया जाएगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi