नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ और राज्य में 100 से ज्यादा सड़कें बंद होने से यातायात बाधित हुआ है। मौसम विभाग ने दस अगस्त को राज्य में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने का ‘ऑरेन्ज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, सोलन और मंडी जिलों में बाढ़ की चेतावनी भी दी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक मंडी में 37, शिमला में 29, कुल्लू में 26, कांगड़ा में 6, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 4-4, सिरमौर में 2 और हमीरपुर में 1 समेत कुल 109 सड़कें बंद हो गई हैं। अगले कुछ दिनों में मानसून की गतिविधि की तीव्रता और प्रभाव क्षेत्र में बढ़ोतरी की आशंका है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ की चेतावनी भी दी है। विभाग ने निचले इलाकों में तेज हवाओं और जलभराव के कारण बागानों, फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi