भोपाल । प्रदेश मंत्रालय में तय होने वाले फैसले, योजनाएं, आदेश कितने सुरक्षित हैं, उसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां डिप्टी सीएम द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर लहरा गई। गोपनीयता के साथ सीएम को भेजी जाने वाली यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंत्रालय की गोपनीयता शंकाओं के घेरे में आ गई है। सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने अपने लिए विशेष कर्तव्यष्ठ अधिकारी की नियुक्ति के लिए एक चिट्ठी सीएम डॉ. मोहन यादव को लिखी थी। उन्होंने अधिकारी दीपक रायचूरा के नाम को लेकर चिट्ठी लिखी थी। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने सीएम को लिखी नोटशीट ने रायचुरा को उनका OSD बनाने के लिए लिखा था। बताया जा रहा है कि यह नोट शीट मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अति गोपनीय माने जाने वाले इस पत्र व्यवहार के वायरल हो जाने से मंत्रालय के कामों की गोपनीयता निशाने पर आ गई है। सूत्रों का कहना है कि इस बात की चर्चा विभाग में पहुंचने के बाद जहां सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं इस मामले के सूत्रधारों की खोजबीन भी शुरू हो गई है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi