छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) घोटाले मामले में सीबीआई ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी की है। यह छापेमारी सीजीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत की गई है।
सीबीआई की टीम ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डेटा बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ प्रमुख आरोपितों के कार्यालयों और आवासों पर भी तलाशी ली गई।
सीबीआई की इस कार्रवाई ने प्रदेश भर में हलचल मचा दी है और इससे सीजीपीएससी द्वारा कराए गए परीक्षाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिकारियों ने घोटाले की गहराई से जांच करने का आश्वासन दिया है और इस मामले में जल्द ही ठोस कदम उठाए जाने की बात कही है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi