ग्वालियर । बिजली का दुरूपयोग करने वाले लोग अब सचेत हो जाये सावधान, क्योंकि अब ग्वालियर में मकानों पर प्री पेड स्मार्ट मीटर लगने वाले हैं। इन बिजली मीटरों को रिचार्ज करके ही चला पायेंगे। जिनते का रिचार्ज करेंगे उतनी ही यूनिट बिजली आपको मिलेगी, उसके बाद बिजली कट हो जायेगी और फिर आपको मीटर को रिचार्ज करना होगा।
सोमवार को उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस संवाददाता से चर्चा में स्वीकार किया कि स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया पूरी है और जल्दी ही इसे लगाने का काम किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर के साथ ही ग्वालियर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाये जाने की तैयारी है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे बिजली का दुरूपयोग रूकेगा और आदमी बिजली महत्वता को समझेगा। इधर विभागीय सूत्रों के मुताबिक स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर दीपावली के पूर्व ही लगना शुरू हो सकते हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर मोबाइल पर एप के माध्यम से चार्ज हो सकेंगे और कितनी रूपये बचे हैं यह भी पता चल सकेगा। इसी के साथ यदि कोई एकमुश्त रिचार्ज करेगा, यानि सालभर के लिये रिचार्ज किया जाये तो उस राशि पर विभाग बैंक से ज्यादा ब्याज भी देगा। कुल मिलाकर अब ग्वालियर में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के लिये विघुत विभाग लगभग तैयारी में है। बस इसकी शुरूआत होनी है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi