सावन में भगवान शिव को बहुत सी वस्तुओं के साथ फूल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है. इनमें धतूरे का फूल बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि समुंद्र मंथन के समय विष पीने के बाद इस फूल की उत्पत्ति भगवान शिव की छाती से हुई थी. इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है.
सावन के समय महादेव को कनेर का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है. इन फूलों को सोमवार के अलावा अन्य किसी भी दिन में अर्पित किया जा सकता है. इन फूलों को शिवलिंग पर अर्पित करने पर भगवान शिव प्रसन्न होते है. यह फूल पीले, सफेद और लाल रंग के होते है.भगवान शिव को परिजात का फूल भी बहुत प्रिय है. ऐसा माना जाता है कि कृष्ण अवतार के समय भगवान विष्णु इस फूल को स्वयं धरती पर लेकर आए थे. सावन महीने के दौरान इस फूल को शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते है.शमी का पौधा भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है. वहीं, इसके फूल भी भगवान शिव को बहुत प्रिय माने जाते है. शिवलिंग पर शमी के फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते है. यह फूल पीले और गुलाबी रंग के होते है. इसे चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है.भगवान शिव को आंकड़े का सफेद फूल बहुत प्रिय है. आंकड़े के फूल नीले और सफेद रंग के होते है. महादेव की पूजा के समय सफेद आंकड़े के फूल का इस्तेमाल किया जाता है. इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसे आंकड़े के अलावा, अर्क, अकौआ और मदार के नाम से भी जाना जाता है.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi