मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहेंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
आर्ष गुरूकुल आश्रम, तुरंगा में होगा अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में सत्य के प्रकाशक महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयंती पर ज्ञान ज्योति पर्व की श्रृंखला में अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 2 फरवरी 2024 को आर्ष गुरूकुल आश्रम, तुरंगा पोस्ट पढ़िगांव जिला-रायगढ़ में होगा।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष डॉ.रामकुमार पटेल करेंगे। कार्यक्रम में पूज्य स्वामी धर्मानंद सरस्वती, परम पूज्य महा.सर्वेश्वरदास, परम पूज्य राधेश्याम दास, परम पूज्य सीताराम दास, परम पूज्य लोचन दास, परम पूज्य दिव्यकान्त दास, परम पूज्य स्वामी परमात्मानंद, डॉ.कुंजदेव मनीषी, आचार्य सुरेश कुमार, आचार्य मुकेश कुमार, आचार्य वेदप्रकाश एवं अवनी भुषण पुरंग उपस्थित रहेंगे।
संचालक आचार्य राकेश कुमार, अध्यक्ष किशनलाल अग्रवाल एवं मंत्री प्रहलाद प्रसाद आर्य, घनश्याम पटेल, जगन्नाथ प्रधान एवं तेजराम एवं डोलेश्वर गुप्ता तथा समस्त गुरूकुल परिवार एवं अन्तेवासीगण ने इस आयोजन में सभी आर्य सज्जन को उपस्थित होने हेतु सादर आमंत्रित किया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi